
03 दिसम्बर 2014 जनजातीय लोगों को वन-भूमि का स्वत्व विलेख प्रदान करना
भारत सरकार
24 जुलाई 2014
राज्य सभा
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 1686 को उत्तर के लिए
सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति
श्री दिग्विजय सिंहः
क्या पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या मंत्रालय को मध्य प्रदेश की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को वन संबंधी स्वीकृति दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुआ है; और
(ख) यदि नहीं, तो इसके क्या कारण है, और इसे कब तक स्वीकृति प्रदान की जाएगी?
उत्तर
श्री प्रकाश जावडेकर
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
(क) और (ख) केन्द्र सरकार जिला खंडवा, मध्य प्रदेश में मालवा ताप विद्युत परियोजना की संस्थापना हेतु एम.पी. पावर जेनेरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के पक्ष में 130.30 हेक्टेयर वन भूमि के अपवर्तन के लिए वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 के अन्तर्गत पहले ही दिनाक 18 मई, 2012 को अंतिम अनुमोदन प्रदान कर चुकी है |
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भूमि प्रबंधन) और नोडल अधिकारी, वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 द्वारा दी गई सूचना के अनुमार, बाद में उक्त परियोजना का नाम बदलकर सिंगाजी जी विद्युत परियोजना कर दिया गया था।
03 दिसम्बर 2014 जनजातीय लोगों को वन-भूमि का स्वत्व विलेख प्रदान करना
Rajya Sabha Question 07 august 2024
05 दिसम्बर 2014 विधि और न्याय मंत्रालय
11 दिसंबर 2014 चौदह मामलों में से सरकार द्वारा कुल कितने मामलों में कार्रवाई की गई
11 दिसम्बर 2014 शहरी विकास मंत्रालय मध्य प्रदेश में बस्तियों के लिए परियोजना संबंधी विस्तृत रिपोट
25TH JULY 2014 MINISTRY OF LAW & JUSTICE LEGISLATIVE DEPARTMENT