
05 दिसम्बर 2014 विधि और न्याय मंत्रालय
भारत सरकार
24 जुलाई 2014
राज्य सभा
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न सं. 1686 को उत्तर के लिए
सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति
श्री दिग्विजय सिंहः
क्या पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या मंत्रालय को मध्य प्रदेश की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना को वन संबंधी स्वीकृति दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुआ है; और
(ख) यदि नहीं, तो इसके क्या कारण है, और इसे कब तक स्वीकृति प्रदान की जाएगी?
उत्तर
श्री प्रकाश जावडेकर
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन
(क) और (ख) केन्द्र सरकार जिला खंडवा, मध्य प्रदेश में मालवा ताप विद्युत परियोजना की संस्थापना हेतु एम.पी. पावर जेनेरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के पक्ष में 130.30 हेक्टेयर वन भूमि के अपवर्तन के लिए वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 के अन्तर्गत पहले ही दिनाक 18 मई, 2012 को अंतिम अनुमोदन प्रदान कर चुकी है |
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (भूमि प्रबंधन) और नोडल अधिकारी, वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 द्वारा दी गई सूचना के अनुमार, बाद में उक्त परियोजना का नाम बदलकर सिंगाजी जी विद्युत परियोजना कर दिया गया था।
05 दिसम्बर 2014 विधि और न्याय मंत्रालय
23 जुलाई 2014 मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के कारण फसलो को हुई क्षति
My speech in Rajya Sabha on Motion of Thanks of President’s Address
11 दिसंबर 2014 जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी इंस्टीट्यूट
22 जुलाई 2014 घरेलू उत्पाद अनुपात का ब्यौरा क्या है
21 जुलाई 2014 मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग