
05 दिसम्बर 2014 विधि और न्याय मंत्रालय
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या - 2150 उत्तर देने की तारीखः
11 दिसंबर 2014
जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी इंस्टीट्यूट
श्री दिग्विजय सिंहः
क्या सामाजिकन्याय और अधिकारिता मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) मंत्रालय को भेजे गये जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी इंस्टीट्यूट फॉर स्पास्टिक्स एंड हॅडिकैप्ड चिल्ड्रेन, जबलपुर से संबंधित मामले पर क्या कार्रवाई की गई ?
उत्तर
श्री कृश्णपाल गुर्जर
राज्य मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता
दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना के अंतर्गत, वर्ष 2011-12 हेतु 12,90,832/- रूपये (9,70,102/- रूपये पहली किस्त के रूप में और 3,20,730/- रूपये दूसरी तथा अंतिम किस्त के रूप में) की देय अनुदान सहायता जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी इंस्टीट्यूट फार स्पॉस्टिक एंड हेंडीकेप्ड चिल्ड्रन, जबलपुर को जारी की गई थी।
साथ ही, वर्ष 2012-13 के लिए, 6,10,500/- रूपये की देय अनुदान सहायता की पहली किस्त जस्टिस तनखा मेमोरियल रोटरी इंसटीट्यूट फार स्पास्टिक एंड हंडीकेप्ड चिल्ड्रन, जबलपुर को जारी की गई थी।
05 दिसम्बर 2014 विधि और न्याय मंत्रालय
23 जुलाई 2014 मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के कारण फसलो को हुई क्षति
05 दिसम्बर 2014 कुक्कुटों में एंटीबायोटिक्स
My speech in Rajya Sabha on Motion of Thanks of President’s Address
21 जुलाई 2014 मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
Watermark photo on currency Notes