
उपरोक्त नर्सिंग परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी करने के संबंध में सीएम को लिखा पत्र
प्रेस विज्ञप्ति
जैविक कपास घोटाले की निष्पक्ष जांच और Tracenet 2.0 को तत्काल लागू करने हेतु दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
दिनांक: 28 अगस्त 2025
भोपाल। राज्यसभा सांसद एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में जैविक कपास (Organic Cotton) के क्षेत्र में हो रही भारी अनियमितताओं और घोटाले पर गहरी चिंता जताई है।
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा जैविक कपास उत्पादक और निर्यातक देश है, लेकिन देशभर में संचालित सैकड़ों किसान समूहों (ICS) द्वारा बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। किसानों के नाम पर बिना अनुमति के फर्जी पंजीकरण किए जा रहे हैं और उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इससे न केवल किसानों को नुकसान हुआ है बल्कि भारत सरकार को भी कर राजस्व की भारी हानि पहुंची है।
दिग्विजय सिंह ने यह भी बताया कि उनके द्वारा पूर्व में उठाए गए मुद्दों के बाद मध्यप्रदेश के धार जिले के भीलकुंडा गाँव में एक किसान समूह (ICS) के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। परंतु यह समस्या सिर्फ एक क्षेत्र की नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर फैली हुई है। एपीडा (APEDA) की जाँच में ही सैकड़ों ICS समूह दोषी पाए गए, जिनमें से कई को निलंबित या समाप्त किया गया, लेकिन बाद में कुछ को रहस्यमय तरीके से बहाल कर दिया गया और फिर अचानक दोबारा समाप्त कर दिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और GOTS जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने भारत की जैविक साख पर सवाल उठाते हुए कई प्रतिबंध लगाए हैं और मान्यताएँ रद्द की हैं, जिससे भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को गहरी क्षति पहुँची है।
अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने निम्नलिखित पाँच प्रमुख माँगें की हैं:
1. जैविक कपास घोटाले की निष्पक्ष जाँच के लिए प्रकरण को CBI या प्रवर्तन निदेशालय (ED) को सौंपा जाए।
2. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए Tracenet 2.0 प्रणाली को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
3. पिछले एक वर्ष में निलंबित या समाप्त किए गए सभी ICS समूहों पर भी भीलकुंडा की तरह आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएं।
4. किसानों की पहचान और सहमति सुनिश्चित करने हेतु आधार लिंक या OTP आधारित सत्यापन प्रणाली लागू की जाए।
5. जिन किसानों को ठगा गया है उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह मामला सिर्फ आर्थिक अनियमितताओं का नहीं, बल्कि देश की अंतरराष्ट्रीय साख और लाखों किसानों के भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत हस्तक्षेप कर पारदर्शिता बहाल करने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की है।
प्रति,
माननीय संपादक महोदय,
ससम्मान प्रकाशनार्थ।
द्वारा
कार्यालय
श्री दिग्विजय सिंह जी,
राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, भोपाल।
उपरोक्त नर्सिंग परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी करने के संबंध में सीएम को लिखा पत्र
दिनों दिन बढ़ती मंहगाई के दौर में प्रदेश के लाखों श्रमिकों की मूजदूरी में कमी किये जाने पर सीएम डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर नल जल मिशन के बजट आवंटन में लापरवाही करने वाले अफसरों पर कार्यवाही का अनुरोध किया
ब्यावरा में निर्माणाधीन मकान के गिरने के संबंध में कलेक्टर जिला राजगढ़को लिखा पत्र
Letter to Shri Om Birla Ji regarding the National Sports Governance Bill 2025
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में बड़ा घोटाला, जांच कराने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को लिखा पत्र