
परीक्षाओं के नाम पर देश में हो रहा व्यवसाय
भारत सरकार
खान मंत्रालय राज्य सभा अतारांकित प्रश्न सं. 1630 23 जुलाई, 2014 को उत्तर के लिए
अवैध खनन कार्य के संबंध में न्यायमूर्ति शाह आयोग का प्रतिवेदन
श्री दिग्विजय सिंह :
क्या खनन मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या देश में अवैध खनन गतिविधि की शिकायतों की जांच के लिए न्यायमूर्ति शाह आयोग को नियुक्त किया गया था;
(ख) यदि हां, तो क्या इस आयोग ने कोई प्रतिवेदन सौंपा है और यदि हां, तो कितने;
(ग) इनमें से कितने प्रतिवेदन सभा पटल पर रखे गए है, और
(घ) यदि हां, तो शाह आयोग इस संबंध में अपना अन्तिम प्रतिवेदन कब तक प्रस्तुत कर देगा?
उत्तर
श्री विष्णु देव साय
राज्य मंत्री खनन, इस्पात, श्रम एवं रोजगार
(क): केंद्र सरकार ने देश में बड़े पैमाने पर लौह अयस्क और मंगनीज़ अयस्क के अवैध खनन की जांच करने के लिए दिनांक 22.11.2010 की अधिसूचना सं का.आ. 2817 (अ) के तहत न्यायमूर्ति एम.बी. शाह जाच आयोग (आयोग) गठित किया ।
(ख): आयोग ने सरकार को निम्न रिपोर्ट प्रस्तुत की
(1) पहली अंतरिम रिपोर्ट;
(ii) गोवा राज्य पर रिपोर्ट (भाग-1 एवं 1। तथा) तथा भाग-III;
(iii) ओडिसा राज्य में लौह और मैगनीज अयस्कों के अवैध खनन पर पहली रिपोर्ट;
(iv) ओडिसा राज्य में लौह और मैगनीज अयस्को के अवैध खनन पर दूसरी रिपोर्ट;
(v) गोवा राज्य में लौह और मैंगनीज अयस्को के अवैध खनन पर तीसरी रिपोर्टः तथा
(vi) झारखंड राज्य में लौह और मंगनीज अयस्कों के अवैध खनन पर पहली रिपोर्ट:
(ग): आयोग की निम्नलिखित रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत कर दी गई है:
10 प्रथम अंतरिम रिपोर्ट, की गई कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) सहित लोक सभा में दिनांक 20.12.2011 को और राज्य सभा में दिनांक 30.04.2012 को प्रस्तुत की गई। इस रिपोर्ट पर 'की गई कार्रवाई का अद्यतन ज्ञापन' लोक सभा में 07.02.2014 और राज्य सभा में 10.02.2014 को प्रस्तुत किया गया;
(u) गोवा राज्य पर रिपोर्ट (भाग-1 एवं II तथा भाग-III) की गई कार्रवाई रिपोर्ट सहित को लोक सभा तथा राज्य सभा संसद के दोनों में दिनांक 07.09.2012 सदनों में प्रस्तुत की गई। गोवा राज्य पर रिपोर्ट (भाग-1 एवं । तथा भाग-III) पर 'की गई कार्रवाई का अद्यतन ज्ञापन' लोक सभा में 07.02.2014 और राज्य सभा में 10.02.2014 को प्रस्तुत किया गया; और
(iii) ओडिशा राज्य में लौह और मैंगनीज अयस्कों के अवैध खनन पर प्रथम रिपोर्ट, उससे संबंधित की गई कार्रवाई रिपोर्ट के माथ दिनांक 11.02.2014 को लोक सभा में और दिनांक 10.02.2014 (अंग्रेजी पाठ) और दिनांक 12.02.2014 को (हिंदी पाठ) राज्य सभा म प्रस्तुत किया गया ।
(घ) उपर्युक्त (ख) के मद्देनजर प्रश्न नहीं उठता ।
परीक्षाओं के नाम पर देश में हो रहा व्यवसाय
25TH JULY 2014 MINISTRY OF LAW & JUSTICE LEGISLATIVE DEPARTMENT
Remark on Motion of Thanks on the President Address in Rajya Sabha
23 जुलाई 2014 एन.आई.ए. द्वारा जांच किए गए बम विस्फोट के मामले
राज्य सभा में महामहिम राष्ट्रपति जी के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर मेरा भाषण सुनना चाहेंगे
05 दिसम्बर 2014 विधि और न्याय मंत्रालय