Watermark photo on currency Notes
(जिसका उत्तर मंगलवार, 02 दिसंबर, 2014/11 अग्रहायण, 1936 (शक) को दिया जाना है)
ओ.ई.सी.डी. की बैठक
1021. श्री दिग्विजय सिंह:
क्या मंत्री जी यह बताने की कृपा करेंगे कि
(क) क्या भारत आर्थिक सहयोग विकास संगठन (ओ ई.सी.डी) का सदस्य है।
(ख) यदि हां, तो क्या भारत के प्रतिनिधि ने हाल ही में बर्लिन में कर चोरी रोकने के कदम उठाने के लिए हुई बैठक में भाग नहीं लिया था और
(ग) यदि हो, तो इसके क्या कारण है।
उत्तर
(क): जी. नहीं।
वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री जयंत सिन्हा)
(ख): भारतीय प्रतिनिधि मण्डल ने कर उद्द्देश्यों के लिए पारदर्शिता और सूचना के आदान प्रदान संबंधी वैश्विक मंच की 27.10.2014 से 29.10.2014 तक बर्लिन, जर्मनी में हुई बैठक में भाग लिया।
(ग): प्रश्न नहीं उठता।
Watermark photo on currency Notes
23 जुलाई 2014 मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के कारण फसलो को हुई क्षति
02 दिसंबर 2014 बच्चों और मदिलाओं में कुपोषण और खून की कमी
FUNDS SPENT FOR REHABILITATION OF DISPLACED PERSONS
23 जुलाई 2014 एन.आई.ए. द्वारा जांच किए गए बम विस्फोट के मामले
21 जुलाई 2014 ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण विकास विभाग