03 दिसम्बर 2014 जनजातीय लोगों को वन-भूमि का स्वत्व विलेख प्रदान करना
भारत सरकार
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
राज्य सभा
सोमवार, 1 दिसम्बर, 2014/ 10 अग्रहायण, 1936 (शक)
अतारांकित प्रश्न सं. 873
ग्वालियर तथा देवास के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-3 को चार लेन का बनाया जाना 873 .
श्री दिग्विजय सिंहः
क्या सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर यातायात का अत्यधिक घनत्व है और फिर भी ग्वालियर तथा देवास के बीच चार लेन की परियोजना पूरी नहीं हुई है जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है; और
(ख) मंत्रालय ग्वालियर से देवास तक चार लेन की परियोजना को पूरा करने हेतु क्या कार्रवाई कर रहा है?
उत्तर
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री पोन्. राधाकृष्णन)
मैं (क) और (ख): राष्ट्रीय राजमार्ग-3 के ग्वालियर-शिवपुरी-देवास खंड पर यातायात घनत्व 15 हजार पैसेंजर कार यूनिट और 21 हजार पैसेंजर कार यूनिट के बीच भिन्न-भिन्न है और इस खंड का 4 लेन मानक में उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। निर्माण-प्रचालन-अंतरण (पथकर) आधार पर ग्वालियर-शिवपुरी खंड को 4 लेन बनाने का कार्य पहले ही प्रारंभ किया जा चुका है जिसकी नियत तारीख 16.05.2013 है और निर्माण अवधि 2.5 वर्ष है। शिवपुरी देवास खंड पहले 12.01.2012 को सौंपा गया था। तथापि, रियायतग्राही द्वारा वित्तीय समाधान न किए जाने के कारण इस परियोजना को 7.05.2014 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा समाप्त कर दिया गया था। शिवपुरी-देवास खंड का 4 लेन में उन्नयन करने का कार्य अब डिजाइन-निर्माण-वित्त-प्रचालन-अंतरण आधार पर कराने का प्रस्ताव है और परियोजना की निविदा प्रक्रियाधीन है और इसे मार्च, 2015 तक सौंपे जाने का लक्ष्य है।
03 दिसम्बर 2014 जनजातीय लोगों को वन-भूमि का स्वत्व विलेख प्रदान करना
Aug 07 2024 Rajya Sabha 265 Question Hour- Placement, Training, Employment, PMKVY, Skills
05 दिसम्बर 2014 विधि और न्याय मंत्रालय
23 जुलाई 2014 एन.आई.ए. द्वारा जांच किए गए बम विस्फोट के मामले
11 दिसंबर 2014 चौदह मामलों में से सरकार द्वारा कुल कितने मामलों में कार्रवाई की गई
Digvijaya Singh Remarks The Jammu Kashmir Reservation 2023 and Jammu Kashmir Reorganisation Bill 2023