
12 Feb 2024 हरदा हादसा, प्रशासकीय तंत्र की विफलता का जीता जागता उदाहरण
राजधानी भोपाल के #भदभदा_बस्ती में पिछले 100 सालों से निवासरत लोगों के अचानक बिजली व जल कनेक्शन काट दिए गये हैं। जबकि एनजीटी में मामला लंबित है और इसकी पेशी 12 मार्च को होना है। सभी के पास सभी प्रकार के कागजात व प्रमाण पत्र हैं।
बच्चों की परीक्षाओं का समय चल रहा है ,ऐसे में उनके बिजली और जल कनेक्शन काटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी ने मौका स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों से चर्चा कर प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
100 साल पुरानी बस्ती को हटाया जाना गलत है, किसी को भी तत्काल नहीं हटाया जाना चाहिए। #एनजीटी और #वक्फ_बोर्ड के फैसले का इंतजार करना चाहिए तथा पीड़ितों को वैकल्पिक स्थान और पर्याप्त मात्रा में मुआवजा भी मिलना चाहिए।
12 Feb 2024 हरदा हादसा, प्रशासकीय तंत्र की विफलता का जीता जागता उदाहरण
23 Jan 2024 PM Modi Uses Religion as a Political Weapon
24 Nov 2014 Digvijay Singh Full Interview with RAJYA SABHA TV
23 Dec 2023 RSS Ideology Behind Manipur Crisis
राम मंदिर का पूरा आयोजन धार्मिक कम राजनैतिक ज्यादा है
23 Jan 2018 Digvijay Singh Full Interview with LOGICAL INDIA