
जो कांग्रेस छोड़ रहे हैं उन्हें अपना बिजनेस बचाना है
राजधानी भोपाल के #भदभदा_बस्ती में पिछले 100 सालों से निवासरत लोगों के अचानक बिजली व जल कनेक्शन काट दिए गये हैं। जबकि एनजीटी में मामला लंबित है और इसकी पेशी 12 मार्च को होना है। सभी के पास सभी प्रकार के कागजात व प्रमाण पत्र हैं।
बच्चों की परीक्षाओं का समय चल रहा है ,ऐसे में उनके बिजली और जल कनेक्शन काटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद माननीय श्री दिग्विजय सिंह जी ने मौका स्थल पर पहुंच कर पीड़ितों से चर्चा कर प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
100 साल पुरानी बस्ती को हटाया जाना गलत है, किसी को भी तत्काल नहीं हटाया जाना चाहिए। #एनजीटी और #वक्फ_बोर्ड के फैसले का इंतजार करना चाहिए तथा पीड़ितों को वैकल्पिक स्थान और पर्याप्त मात्रा में मुआवजा भी मिलना चाहिए।
जो कांग्रेस छोड़ रहे हैं उन्हें अपना बिजनेस बचाना है
एमपी तक में मेरा साक्षात्कार देखना चाहेंगे।
4PM के वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव के साथ सीधी बातचीत
31 Jan 2024 Where is old idol of Ram Lala
प्राइवेट यूनिवर्सिटीस में आरक्षण के सबंध में दलित दस्तक से मेरी ख़ास बातचीत
23 Jan 2018 Digvijay Singh Full Interview with LOGICAL INDIA