
09 Sep 2018 Digvijay Singh Full Interview with INDIA FIRST NEWS
"शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा हट गया इनका"
"भारत जोड़ो यात्रा चालू हुई हमारी तो आपके स्पिन डॉक्टर्स ने कहना चालू किया | भाजपा के नहीं कह रहा हूं आपकी जमात, पत्रकार जमात के| अरे यह तो ठीक है तमिलनाडु में तो भाजपा है नहीं वहां सफल हो गई| केरला में अरे केरला में तो भाजपा है नहीं वहां तो सफल होना ठीक है लोग आ रहे हैं अब देखो आगे चल के देखो क्या होता है इनका कुछ है ही नहीं आंध्रा में सफाई हो जाएगी लोग नहीं मिलेंगे, लाखों लोग आए फिर तेलंगाना में लाखों लोग आए फिर कहा अब महाराष्ट्र में तो कुछ है ही नहीं इनका वहां भी लाखो लोग आए और फिर कहा मध्य प्रदेश में सफाया हो जाएगा यहां भी भीड़ बढ़ती चली गई|"
"खुद आरोप लगाते हैं बहुत बेईमान है भ्रष्टाचार है तीन दिन पहले मोदी जी यहां कह रहे हैं कि अजीत पवार एनसीपी ने 70000 करोड़ का घोटाला किया यह परिवारवाद है और तीन दिन बाद वही अजीत पवार डिप्टी चीफ मिनिस्टर बने"
"हम लोगों के कभी मोनोपोलिस्ट गवर्नेंस नहीं रहा है फेयर अमाउंट ऑफ हम लोगों ने काम एनवायरमेंट दिया है और ग्रोथ हुआ उसके अंदर इन्होंने अनफेयर एनवायरमेंट में ग्रोथ दिया है ग्रोथ के लिए कुछ लोगों को फेवर करने के लिए मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन कुछ लोगों को इन्होंने बढ़ाने के लिए हर तरह का ह हथकंडा अपनाया है ईडी आईटी सीबीआई दस्तखत करो नहीं तो जेल जाओ ये हुआ है"
09 Sep 2018 Digvijay Singh Full Interview with INDIA FIRST NEWS
राम मंदिर का पूरा आयोजन धार्मिक कम राजनैतिक ज्यादा है
जो कांग्रेस छोड़ रहे हैं उन्हें अपना बिजनेस बचाना है
24 June 2018 Digvijay Singh Full Interview with Aaj Tak
विपक्ष चाहता था कि मणिपुर, NEET के बारे में कुछ किया जाए
10 May 2019 Digvijay Singh Full Interview with THE LALLANTOP