
Ten benefits of Diggy's Narmada Yatra
दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा 192 दिन चली और जब समाप्त हुई तो पूरा मध्य प्रदेश ही नहीं देश-दुनिया में इसकी चर्चा रही.. यह एक धार्मिक और निजी संकल्प को पूरा करने के लिए की गयी यात्रा थी लेकिन जानकारों ने इसे कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवित करनेवाली यात्रा बताया. इस नर्मदा परिक्रमा को दिग्विजय सिंह के साथ उनकी पत्नी अमृता राय और 300 अन्य लोग पैदल चलकर पूरा किए.