#ABP November 23, 2014
बधाई है , अगर ओबामाजी तशरीफ़ ला रहें है , तो उनका हार्दिक स्वागत है , लेकिन इसे के साथ साथ, अभी तक प्रधानमंत्रीजी नें , इस बात को साफ़ नहीं किया है कि wto के मसले पर अमेरिका से उनकी क्या बातचीत हुई है, क्या समझौता हुआ है , और उसका भारत के किसानों पर क्या असर पड़ेगा , उन्हें इसे समझाना चाहिए , उन्होंने क्लाइमेट चेंज के बारे में usa के साथ क्या समझौता किया है, उसे उजागर करना चाहिए और भारत के विकास के रस्ते पर उसका क्या असर पड़ेगा, उसे जनता को बताना चाहिए। किसानों के हित के वोह बात करते थे , न्यूनतम समर्थन मूल्य जितना हम लोग बढ़ाते थे उनने नहीं बढ़ाया , दूसरा उन्होंने राज्यों को बोनस देने से मना कर दिया , इसे प्रकार से धन और सोयाबीन ,जो खरीफ के फसलें है , अभी पिछले साल से काम भाव में बिक रहीं है , लेकिन न चावल के कीमत कम हुई है , न खाने के तेल के कीमत कम हुई है, तो आखिर वोह बीच का मुनाफा आखिर किसके पास गया ? किसान का तो नुकसान हुआ , फायदा हुआ एग्रो प्रोसेस्सोर का।
पाकिस्तान से बातचीत के बारे में )कांग्रेस पार्टी नें हमेशा इस बात को अहमियत दी है की आज के विश्व की राजनीती में चर्चा के माध्यम से ही हल निकलने चाहिए , हथियारों के मध्य से हल नहीं निकल सकता, इसलिये चर्चा होनी ही चाहिए, बिलकुल करना चाहिए ,
(हिन्दू राष्ट्र के बारे में ) पहले तो हम मोहन भगवत जी से जानना चाहते है की कि हिन्दू की परिभाषा क्या है, पहली बात तो यह है की हमारे पुराने धर्म ग्रंथों में, हिन्दू शब्द का उल्लेख ही नहीं है, यह शब्द "हिन्दू" , शब्द "सिन्धु " से आया है , अब क्या वे उसको स्वीकार करतें हैं भारतीय संस्कृति के माफिक ? हमारा धर्म सनातन धर्म है , और अगर वह कहते है की हिन्दू का मतलब - जो यहाँ आ गया वोह हिन्दू हो गया ? अगर ऐसा है तो लव जिहाद किस बात का , अगर यहाँ का मूसलमान भी हिन्दू है और दूसरा भी हिन्दू है , उनमे अगर कहीं शादी होती है, विवाह होता है , तो फिर ऐतराज क्यों करती है भाजपा ? हिन्दू धर्म जो है, हमारा धर्म जो है , सही पूँछिये तो सनातन धर्म है , और अगर वोह इसको एकजुट करने के लिए कर रहें है तो अपने प्रचारकों को समझाएं की हिन्दू मुसलमानों के बीच फर्क करना छोड़ दें और इसे के साथ साथ मुसलामानों को भी संघ में स्थान दें