‘वाइब्रेंट गुजरात‘ तथ्य

Truth about Vibrant Gujarat by Rohan Gupta

पिछले 12 साल से गुजरात सरकार वाइब्रेंट समिट का आयोजन कर रही है लेकिन ये समिट सम्पूर्णरूप से विफल रही है

‘वाइब्रेंट गुजरात’ के नाम पर वर्तमान प्रधानमंत्री ने गुजरात सी एम् के तौर पर करोडो रुपयों का खर्च किया, बड़े वादे किये, बड़े दावे किये, वह आज भी सिर्फ कागज तक सिमित है | गुजरात की जनता को बिलकुल अन्याय हो रहा है और सिर्फ सरकार के मार्केटिंग के लिए हो रही इस समिट से आम जनता को कोई फायदा नही हो रहा है | आज इसी तरह देश के प्रधानमंत्री पुरे देश में घूम कर हर राज्य में जा कर इसी प्रकार के झूठे वादे कर रहे है |

Truth about Vibrant Gujarat by Rohan Gupta

तब यह बहुत महत्वपूर्ण है के लोगो तक ‘वाइब्रेंट गुजरात’ के बारह साल के दावो की हकीकत पहोचाई जाए जिससे लोगो की यह मालूम चले के गुजरात बारह साल पहले जैसा था आज भी वैसा ही है | और पिछले बारह साल गुजरात वाइब्रेंट के नाम पर जिस प्रकार सिर्फ ‘पब्लिसिटी’ पर खर्च किया गया है, अब यह पुरे देश में दोहराया जा रहा है | लोगो को यह अहसास होगा की उनके साथ किये गए वादों का भी यही हाल होगा |

‘वाइब्रेंट गुजरात ‘ की कुछ तथ्य :

वाइब्रेंट गुजरात के नाम पर पिछले १२ वर्षो के ४० लाख करोड़ के निवेश के एम् ओ यु किये गए है और सिर्फ २ से २.५ % निवेश हकीकत में हुआ है. आज भी अधिकतर एम् ओ यु सिर्फ कागज़ पर है

किसानो को बिजली कनेक्शन, कपास की योग्य MSP देने के अनेक मुद्दों की उपेक्षा करके वाइब्रेंट उत्सव के पीछे करोड़ो रूपये खर्च और उद्योगपतियो को खैराते कर रही है.

Truth about Vibrant Gujarat by Rohan Gupta

ज्यादातर स्थानिक मध्यम और लघु उद्योग बंध हो रहे है उसके बावजूद उन्हें मदद करने या राहत देने की जगह सरकार बड़े उद्योगपतियो को सभी प्रकार की राहते दे रही है और मदद कर रही है, जिसमे करोडो का भ्रष्टाचार हो रहा है.

राज्य में गरीबी और बेरोजगारी भी बढती जा रही है उसकी ओर ध्यान देने की जगह ऐसे निरर्थक उत्सवो के पीछे सरकार १००० करोड़ का व्यर्थ खर्च कर रही है.

Truth about Vibrant Gujarat by Rohan Gupta

गुजरात सरकार की आर्थिक परिस्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है और राज्य का कर्ज बढ़ रहा है फिर भी बाहर के उद्योपतियो को कोडी के दाम जमीने और टेक्स में राहते दे रही है.

खुद एक गरीब चायवाला होने की सहानुभूति लेकर पीएम बने लेकिन गुजरात की भाजपा सरकार ने वाइब्रेंट समिट की बजह से गांधीनगर और अहमदाबाद के चाय,ठेले और रिक्शावालो को हटा देकर उनकी रोजीरोटी छीन ली है..

Truth about Vibrant Gujarat by Rohan Gupta

गुजरात में दिन ब दिन बढती जा रही लुट-चोरी-हत्या-गेरकानुनी धंधो को रोकने कोई एक्शन नही ले रही सरकार तो आम जनता की सुरक्षा में रहे हजारो पोलिस जवानों को वाइब्रेंट के मेहमानों की सुरक्षा के बंदोबस्त में रखकर आम जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है

आम जनता के यातायात के रास्तो को खराब छोड़कर सिर्फ वाइब्रेंट समिट के रूट के रास्तो को नये बनाकर, चमकाकर टेक्स भर रही आम जनता को अन्याय कर रही है..

Truth about Vibrant Gujarat by Rohan Gupta

गुजरात सरकार के कर्मचारियो को फिक्स पगार देकर उनका सरकार शोषण कर रही है और पूरा पगार बजेट की कमी से नही दे रही है लेकिन वाइब्रेंट उत्सव और उसमे समिल्लित उद्योगपतियो को छुट देने के लिए राज्य की तिजोरी खुली छोड़ दी है

इन मुद्दों को सोशियल मिडिया की मदद से आम जनता तक पहुंचाने गुजरात प्रदेश कोंग्रेस आईटी सेल के द्वारा एक मुहीम शुरू की जा रही है और उसमे आप सभी कोंग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ और समर्थको को इस मुद्दे पर ऑनलाइन आन्दोलन में जुड़ने की बिनती की जा रही है जिस से पुरे देश में १२ साल के वादों की हकीकत पहोचाई जाए

इस मेल के साथ अटेच क्रिएटिव्स का फेसबुक,ट्विटर और अन्य माध्यमो पर महत्तम उपयोग करे|

Truth about Vibrant Gujarat by Rohan Gupta

रोहन गुप्ता, चेरमेन, गुजरात कोंग्रेस आई टी सेल