On Election Commission giving Notice to Gadkari " for inducing voters to take bribe"

Akhilendu Arjeria
वे ' तो देते जा रहे ,' गाँधी ' का उपदेश ;
पर उनके मंत्री बड़े ,कथन है उनका पेश ।
कथन है उनका पेश ," नोट सब से ले लेना " ;
" मगर कीमती वोट , उसे बस हमको देना " ।
कहेँ ' अखिल ' कविराय ,बँधेगा किस सिर सेहरा ?
किसे मुखौटा कहेँ ? कौन है असली चेहरा ?
On Swachh Bharat Abhiyan

Akhilendu Arjeria
नेता झाड़ू ले गये , कर्मी खाली हाथ ;
चैनेल पर सब कर रहे , साफ जगह को साफ ।
साफ जगह को साफ , हो गया खूब तमाशा ;
हो जाओ गम्भीर , देश को बड़ी है आशा ।
कहेँ ' अखिल ' कविराय , अगर ' गाँधी ' से जोड़ो ;
सत्य , अहिँसा , त्याग , स्वदेशी कभी न छोड़ो ।
On By-Elections Results
Akhilendu Arjeria
हाँडी फिर से काठ की चढ़ी , गली न दाल ;
बहुत चलाया , नहिँ चला , फिर से माया जाल ।
फिर से माया जाल , दिवस बस सौ ही बीते ;
खिसक गया आधार , ढहे गढ़ , जो थे जीते ।
कहेँ ' अखिल ' कविराय , लाये नायक उन्मादी ;
उल्टा पड़ा वो दाँव , नाम था ' लव जेहादी